आरटीई में सफलतापूर्वक प्रवेश लेने के पश्चात प्रवेशित क्लास से लेकर आठवीं तक की पढ़ाई निशुल्क करवाई जाती है ! इसके बारे में अभिभावक को जानकारी है। veer bala kali bai bheel fees refund yojana rajasthan,वीर बाला काली बाई भील बालिका फीस पुनर्भरण योजना राजस्थान हालिया सरकार की योजना इसमें वे ही छात्र - छात्राएँ योग्य माने जाते है ! जो 8वी तक की कक्षा rte के अन्तर्गत पास की है गत सरकार द्वारा लाई गई योजना इंदिरा गांधी बालिका फ़ीस पुनर्भरण योजना के के नाम से संचालित थी ! इसमें प्रावधान था कि कक्षा 9 से 12वीं तक के समस्त छात्र-छात्राएं निशुल्क अध्ययन करेंगे।
* अभिभावक साथी यह समझते हैं कि आठवीं के बाद में स्वत: ही उनके बालक बालिका का इनमें चयन हो जाएगा मगर ऐसा नहीं है। वर्तमान सरकार ने इस योजना का नाम बदलकर वीर वाला कालीबाई फीस पुनर्भरण योजना रख दिया है पिछली सरकार में भी इस योजना का लाभ नहीं दिया गया और वर्तमान सरकार भी इस योजना में शायद की लाभ प्रदान कर सके।
* वीर वाला कालीबाई फीस पुनर्भरण योजना के बारे में ना तो विद्यालय और ना ही अभिभावक को संपूर्ण जानकारी प्राप्त है। आठवीं के बाद अगर कोई विद्यालय दसवीं या 12वीं तक है तो उसमें स्वस्थ ही बालिक बालिकाओं के नाम जो की आरटीई के अंतर्गत आठवीं तक अध्यनरत थे पोर्टल पर दर्शाए जाते हैं।
* अगर बालक बालिका आठवीं से लेकर 9 से 12 किसी अन्य विद्यालय में जाता है तो वह अगले विद्यालय में प्रदर्शित नहीं होता इस मामले में वह कक्षा 9 से 12 की इस योजना से वंचित रह जाते हैं। गत दो-तीन वर्षों से यह पोर्टल सुचारू रूप से दिशा निर्देश जारी नहीं करता है जानकारी के अभाव में स्कूल साथी और अभिभावकों में काफी विरोधाभास करने को विवश हो जाते हैं।
* veer bala kali bai bheel fees refund yojana rajasthan, वीर बाला काली बाई भील बालिका फीस पुनर्भरण योजना राजस्थान में नियम यह है कि छात्र - छात्राएँ स्कूल फ़ीस का पूरा भुगतान करेंगे इसके बाद जनआधार में दिये गए बैंक खाते में विद्यालय द्वारा निर्धारित फ़ीस का अनुमानतः 50-75% फिर विद्यार्थियों या अभिभावक के खाते में लौटा दी जाती है !
* इसके लिये किसी प्रकार का विज्ञापन या दिशानिर्देश स्पष्ट तौर पर नहीं दिया जाता है ! जिसके कारण से Private School को इसकी प्रक्रिया के बारे में कोई जानकारी समय पर प्राप्त नहीं हो रही है ! और अभिभावक Private School कि कार्यप्रणाली को जिम्मेदार मान रहे है !
* veer bala kali bai bheel fees refund yojana , वीर बाला काली बाई भील बालिका फीस पुनर्भरण योजना मेजब भी प्रवेश प्रारम्भ होंगे इसके बारे में आपको विस्तृत जानकारी प्रदान उपलभ करवा दी जाएगी !